बच्चों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा

लाजपत भवन मोतीझील में डॉ पी आर वासन स्कूल गोविन्द नगर का वार्षिक उत्सव 2019 का आयोजन किया गया,समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि आई जी जोन मोहित अग्रवालऔर महेश त्रिवेदी विधायक किदवई नगर ने दीप प्रज्वलित कर किया, समारोह में बच्चों द्वारा फादर ट्रिब्यूट,पुलवामा अटैक,गर्ल्स सेफ्टी,भस्मासुर वध,डाक्टर का कर्तव्य और अलेक्सा व रोबोट जैसे आधुनिक विचारधारा पर आधारित कार्यक्रमों ने एक सुंदर संदेस देते हुए अभिवावक  दर्शकों को आत्मविभोर किया,मुख्य अथितियों का स्वागत स्कूल प्रबंधक करम चोपड़ा द्वारा किया गया प्लास्टिक से होने वाली त्रासदी से लोगों को बच्चों ने आगाह किया। प्रधानाचार्य गरिमा चोपड़ा ने विद्यालय प्रगति पर उदबोधन दिया ।मुख्य रूप से- सुनील शर्मा,अंजली शुक्ला, आकांक्षा अमित गुप्ता उपस्थित रहे।