स्वामी हरिनारायण गिरी ने किया कोरोना निवारण हवन

स्वामी हरिनारायण गिरि ने बुध पूर्णिमा पर देश में फैली बहन का कोरोनावायरस जैसी महामारी को खत्म करने के लिए हवन में आहुति डालकर सभी देशवासियों की स्वास्थ मंगल कामना दीर्घायु  हेतु प्रातः हवन  करते हुए स्वामी हरिनारायण गिरी ने बताया कि आज बुद्धपूर्णिमा है भगवान बुद्ध भगवान विष्णु के अवतार हैं और जब जब धरती पर कोई पापी अधर्म के रास्ते पर चलता है तो उसका सर्वनाश करने के लिए स्वयं भगवान विष्णु किसी ना किसी रूप में पृथ्वी पर अवतार लेते हैं आज देश के अंदर एक भयंकर संकट राक्षस रूपी कोरोनावायरस ने अपने पैर पसार रखे हैं जिसमें सभी देशवासी बहुत ही डरे हुए हैं लेकिन इस राक्षस रूपी  कोरोना वायरस डरे नहीं बल्कि इसका डटकर मुकाबला करें लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आप अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें