अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश कौशिक जी का कई दिनों पूर्व मष्तिष्काघात हो गया था जिसका राजधानी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में इलाज के दौरान दिनाँक 6-2-21दिन बुधवार को प्रातः10 बजे मृत्यु हो गई जिससे देश के सभी प्रान्तों के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई कानपुर से दिल्ली की दूरी होने के कारण अध्यक्ष जी की अंतिमयात्रा में कानपुर इकाई सम्मलित न हो सकी जिससे वह अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की आत्मा की शांति के लिए प्रदेश महासचिव श्री चंद्र प्रकाश त्रिपाठी जी मार्गदर्शन में बर्रा स्थित मधुर मिलन गेस्ट हाउस में उनके चित्र पर कोरोना को देखकर अधिक भीड़ न लगाते हुए सीमित कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन समर्पित किये और मौन रखकर मुक्ति के लिए प्रार्थना की मण्डल अध्यक्ष पं. राजन शास्त्री ने बताया कि अध्यक्ष जी की अंतिम इच्छा थी कि श्रीमंदिरनिर्माण के लिए अत्यधिक धन संग्रह कर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी जी दिया जाय इसका अनुसरण करते हुए सभी ने उनके सपने को पूर्ण करने का संकल्प लिया।
प्रमुख रूप से-जे पी मिश्रा गनेस चन्द ओमर आनन्द शर्मा पंकज पाण्डेय दीपेंद्र सिंह महेश सक्सेना राहुल द्विवेदी अरविंद राजपूत विशाल राजपूत विकास मिश्रा उपस्थित रहे।