R ब्लाक गोविन्द नगर में शिवपुराण कथा का आयोजन
धर्मार्थ सेवा समिति के सदस्य राजेंद्र सैनी द्वारा पं0 राजन शास्त्री जी के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोना निवारण कथा का आयोजन अपने निवास R ब्लाक गोविन्द नगर में कराया गया औऱ साथ मे सभी को रोग मुक्त रखने के लिये महामृत्युंजय जप का अनुष्ठान भी सम्पन्न कराया जा रहा है कथा व्यास पं0 राम जी शुक्ल ने भगवान शिव के चरित्रों का वर्णन किया साथ मे पं0 अभिषेक मिश्रा का कार्यक्रम में बहुत ही सुंदर किया जा रहा है इस कार्यक्रम में कानपुर के प्रसिद्ध गोल्डन महाराज,विधायक महेश त्रिवेदी, पूर्व विधायक अजय कपूर आदि पप्रमुख लोगों ने सम्मलित होकर सभी के स्वास्थ्य लाभ के लिये पूजन/आरती कर मंगल कामनाएं की क्षेत्रीय जनों ने शिवपुराण का गुणगान गया जारहा है सभी जन आन्नदित होकर आयोजन को सफल बना रहे हैं, कार्यक्रम में सोहनलाल दीक्षित मोहनलाल दीक्षित गुड्डू दीक्षित सूरज,राजन सैनी दिलीप सैनी बब्लू अनिल आदि का योगदान दिया जा रहा है ।