देश के गृहमंत्री और बीजेपी के नेता अमित शाह के कहने पर नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को पार्टी में लिया था, यह बयान अब जेडीयू के लिए गले की हड्डी बन गया है.
पटना: देश के गृहमंत्री और बीजेपी के नेता अमित शाह के कहने पर नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को पार्टी में लिया था, यह बयान अब जेडीयू के लिए गले की हड्डी बन गया है. इसी को लेकर जब बिहार जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से सवाल किए गए तो वो सवालों से बचते नज़र आए.उन्होंने कहा कि बीजेपी न तो जेडीयू को डिक्टेट कर रही है और न ही जेडीयू बीजेपी को. दोनों अलग अलग पार्टी है. काम करने का अपना अपना तरीका है. दोनों गठबन्धन में हैं. सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर को लेकर जो कहना था राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कह दिया है अब इसपर मुझे और कुछ नहीं कहना. मैं ऐसी किसी वार्ता में शामिल नहीं था जिसमें अमित शाह से इस पर चर्चा हुई