कानपुर अभी तक तो निजी स्कूलों की खबर आती थी कि मनमानी फीस वसूली होती थी लेकिन अब तो निजी विद्यालय प्रबन्धको ने तो हद ही कर दिया। जहाँ पूरा भारत कोरोना वायरस से बचने का उपाय कर रहा है वही मुख्यमंत्री ने सभी स्कूल और कॉलेज सभी संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है। लेकिन दहागिरी के चलते थाना चकेरी के अहिरवां में आज कानपुर पब्लिक स्कूल ने 9 क्लास से 11 क्लास तक के विद्यार्थियों को बुलाकर चोरी छिपे विद्यालय चला रहे थे। सूत्रों को जब पता चला तो तुरंत 112 को डायल करके सूचना दिया। जिससे कि मौके पर पी आर वी 0419 और अहिरवा चौकी प्रभारी विजय शुक्ला अपनी टीम सहित विद्यालय पहुचे। लेकिन दद्दागिरी की चलते स्कूल वालो ने अंदर से दरवाजा बंद कर रखा था बी मशक्कत के बाद पुलिस स्कूल का दरवाजा खुलवाने में कामयाब हो पायी और मौके से तीन शिक्षकों को गिरफ्तार कर थाने लायी है पूछताछ जारी है । सवाल यह कि जिला विद्यालय निरीक्षक विद्यालय प्रबन्धक पर लगाम लगाने पर कामियाब हो पाएंगे ? क्या विद्यालय पर कीकार्यवाही होगी या फिर मामला ठण्डे बस्ते में जाएगा .
खुलेआम निजी स्कू ल की मनमानी मख्यमंत्री के आदेश की उटाई धज्जियां....