कोरोना से बचाव के लिए सत्याग्रह समिति का अभियान प्रेरणादायक, इसे दलिद- गरीबों के बीच ले जाएं- धीरेन्द्र झा समस्तीपुर

 कोरोना महामारी से बचाव को लेकर शनिवार को सत्याग्रह स्थल पर जागरूकता अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व डॉक्टर अकबर मसीदी एवं डॉक्टर खुर्शीद ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मुफ्त मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, ब्लीचिंग, पाउडर आदि भी बांटा गया. चिकित्सक द्वय ने कहा कि मास्क पहनकर, व्यक्ति से दूरी बना कर, आस-पड़ोस को बेहतर ढंग से सफाई एवं छिड़काव कर इस बीमारी से बचा जा सकता है. मौके पर शिविर की अध्यक्षता सत्यनारायण सिंह, खुर्शीद खैर एवं सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया. खालीद अनवर एवं नासरीन अंजुम ने सभा का संचालन किया. बतौर सामाजिक प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए LE भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य सह खग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव का0 धीरेंद्र झा ने कहा कि यह एक भयंकर महामारी है. हम सभी को इसकी रोकथाम के लिए जागरूकता शिविर खासकर दलित गरीबों की बस्ती एवं पॉश इलाके में चलाना चाहिए. उन्होंने सत्याग्रह समिति की ओर से निशुल्क मास्क, पाउडर, साबुन, सैनिटाईजर, डिटाल आदि वितरण की सराहना करते हुए इसे और आगे बढ़ाने की अपील सत्याग्रह समिति से किया. मौके पर जागरूकता शिविर को संबोधित करने वालों में मुख्य सुनील कुमार, शारीक अब्दुल्ला, शहबाज न्याजी, शादमान हसन, मो0 जमशेद, मेराज आलम, अधिवक्ता मो० आलम, नसीम अब्दुला, शादी रजा, अनस तनवीर, पप्पू खान, उमा रहीम, सादिया जैनब, मो0 इर्शाद, मो० अफरोज, मो0 रूबैद, नौशाद अख्तर आदि थे. समिति के इस अभियान की चहुंओर सराहना की जा रही है एवं इससे सीख ले कर दूसरे दल एवं संगठन के लोग भी इसे लेकर अभियान चलाने की ओर अग्रसर है।